12.3% बढ़कर 8,046 करोड़ रुपये हुआ रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा

मुंबई
रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रॉफिट मार्च तिमाही में 12.3 पर्सेंट बढ़ा। इस क्वॉर्टर में कंपनी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन सिंगापुर के बेंचमार्क का दोगुना रहा। पेट्रोकेमिकल मार्जिन भी दमदार दिखा। कंपनी अभी कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। उसका कहना है कि इनके चलते आगे भी ग्रोथ अच्छी रहेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज को टेलीकॉम वेंचर और रिटेल सब्सिडियरी का बिजनस भी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।

एक्सेप्शनल आइटम्स के बिना कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 16.6 पर्सेंट उछलकर 8,046 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में उसने अपना शेल बिजनस बेचा था। वहीं, पूरे वित्त वर्ष में मुनाफा 18.8 पर्सेंट बढ़कर रेकॉर्ड 29,901 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बिना एक्सेप्शनल आइटम्स के 2016-17 में नेट प्रॉफिट 0.5 पर्सेंट बढ़ा।