रविंद्र जडेजा ने बताया धोनी के पास हैं कितनी बाइक, संख्या जान आप भी रह जाएंगे हैरान
भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की बाइक कलेक्शन को लेकर खुलासा किया है और बताया है कि उनके गराज में कितनी मोटरसाइकिल हैं। बाइक को लेकर एमएस धोनी के जुनून के बारे में हम सभी जानते हैं लेकिन उनके पास कितनी बाइक हैं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। बहरहाल धोनी ने यूं ही रविंद्र जडेजा को सर की उपाधि नहीं दी है। एक वही हैं जिन्होंने इस बात का खुलासा किया है। जडेजा ने इनमें से अपनी फेवरेट बाइक के बारे में भी बताया और उसे चलाने का अनुभव भी साझा किया।
जडेजा के खुद के पास सुजुकि हायाबूसा है। एक ऐसी बाइक जो युवा पीढ़ी की पसंद है। जडेजा ने कहा, “हायाबूसा एक शानदार बाइक है। हालांकि इसे चलाने से पहले कमर की थोड़ी एक्सरसाइज जरूरी होगी, क्योंकि बाइक चलाते समय काफी झुकना पड़ता है।” इसके बाद जडेजा ने धोनी के बारे में बात की। जडेजा ने कहा, “उनके पास बहुत सारी बाइक हैं। एक बार मैने उनसे पूछा था कि उनके पास कितनी बाइक होंगे। धोनी ने कहा था कि 43-44 होंगी, लेकिन उनमें से वो आधी भी नहीं चलाते। पहले उनके पास समय की कमी होगी, लेकिन अब चूंकि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो शायद उन्हें पर्याप्त समय मिल पाए।”