बंधुआ मजदूरी से इनकार किया तो दबंगों ने काट दी दलित महिला की नाक

सागर। जिले के रेंवझा गांव में दबंगों द्वारा एक दलित महिला की नाक काटने और उसके पति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार घटना सोमवार की है, जब साहब सिंह और उसका बेटा नरेंद्र सिंह ने राघवेंद्र धानक के घर पहुंचे थे।
इसके बाद वे राघवेंद्र और उसकी पत्नी जानकी को अपने घर आकर काम करने और बंधुआ मजदूरी का दबाव बनाने लगे। जब वो नहीं माना तो दोनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और राघवेंद्र की पत्नी जानकी की नाक काट दी।
जानकी द्वारा महिला आयोग में शिकायत करने के बाद यह मामला सामने आया।
जानकारी के मुताबिक पहले दबंगों ने उनके साथ मारपीट की इसके बाद वह अपने पति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगी तो रास्ते में उसे रोककर फिर हमला किया और उसकी नाक काट दी।
बुधवार को सागर में महिला आयोग का कैंप लगा था, जिसमें जानकी ने पहुंचकर इस घटना की शिकायत की।