गैंगस्टर के रोल में फिर दिखेंगे संजय दत्त, साइन की ये फिल्म

संजय को दर्शकों ने उनकी सभी फिल्मों में सराहा है लेकिन ‘वास्तव’ एक ऐसी फिल्म थी जो लोगों के जेहन में बस गई थी। साल 1999 में आई इस फिल्म में संजय ‘रघु भाई’ के रोल में खूब जंचे थे। तभी से कहा जाने लगा है कि वह गैंगस्टर का रोल काफी अच्छे से कर लेते हैं। उनके फैंस जल्द ही उन्हें एक बार फिर गैंगस्टर के रोल में देखेंगे।

जेल से रिहा होने के बाद से संजय ‘भूमि’ और ‘टोरबाज’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उन्होंने तिग्मांशु धूलिया की फिल्म साइन की है। संजय उनकी हिट फिल्म सीरीज ‘साहिब, बीवी और गैंगस्टर’ के तीसरे पार्ट में गैंगस्टर के रोल में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ जिमी शेरगिल और माही गिल भी होंगे जो इससे पहले फिल्म के दोनों पार्ट का हिस्सा रह चुके हैं। संजय इससे पहले ‘खलनायक’, ‘कांटे’ जैसी कई फिल्मों में ऐसे रोल में दिख चुके हैं।

फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने तिग्मांशु और संजय की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘संजय ‘साहिब, बीवी और गैंगस्टर 3′ में गैंगस्टर बनेंगे। फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया करेंगे।’ इस फिल्म को वेव ग्रुप के राजु चड्ढा प्रेजेंट करेंगे। वहीं फिल्म का निर्माण तिग्मांशु धूलिया और राहुल मित्रा मिलकर करेंगे। ‘साहिब, बीवी और गैंगस्टर की शूटिंग अगस्त से गुजरात में शुरु होगी।’