एशियाई खेलों में पदक जीतने पर सिंधिया ने भारतीय खिलाड़ियों को दी बधाई

भोपालः मध्यप्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बधाई में कहा कि उन्हें यकिन है कि इसी तरह भारतीय खिलाड़ी देश का नाम रोशन करते रहेंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीटर के जरिए ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई संदेश देते हुए लिखा कि एशियाई खेलों में 36 वर्षों के बाद बैडमिंटन खेल में पदक जीतने पर साइना नेहवाल को हार्दिक बाधाई. इसके साथ ही सिंधिया ने अपने दूसरे ट्वीट में एथलेटिक्स में सिल्वर पदक जीतने के लिए हिमादास, दुतीचंद और मोहम्मद अनस को बधाई दी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि 9वें दिन भी भारतीय खिलाड़ी एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, जिसके लिए उन्होंने सभी भारतीय खिलाड़ियों को देश का नाम ऐसे ही रोशन करते रहने के लिए ‘बेस्ट ऑफ लक’ भी कहा.