शाहरुख खान ने बताया उनकी बेटी सुहाना खान को पापा की इस आदत से है चिढ़
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और अपने सुपरस्टार पापा के नक्शेकदम पर चलने की इच्छा रखती है। कई बार वो पापा के साथ शूटिंग पर जाती हैं। कुछ महीनो पहले सुहाना इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म जब हैरी मेट सेजल के सेट पर मौजूद थीं। उस समय वो पंजाबी गाने की शूटिंग कर रहे थे। किंग खान ने बताया- एक स्टेप के लिए मैंने 10 टेक दिए। हालांकि इम्तियाज को शॉट सही लगा लेकिन मैंने कुछ और देने की जिद की क्योंकि मुझे लगा कि मैं इसे ठीक तरह से नहीं कर रहा हूं। वो शॉट मुश्किल से तीन सेकेंड का था।
जब सुहाना ने यह देखा तो मुझसे पूछा कि मैं केवल तीन सेकेंड के लिए ऐसा क्यों कर रहा हूं? उन्होंने कारण बताया- शायद मैं उसके प्रति थोड़ा सा आसक्त हूं खासतौर से जब मुझे पता है कि मैं उसे ठीक तरह से नहीं कर रहा हूं। मेरे बच्चों को मेरी यह आदत काफी इरिटेटिंग लगती है। कुछ दिनों पहले मां गौरी खान के रेस्टोरेंट अर्थ के लॉन्च पर सुहाना अपने पापा श्हरुख खान के साथ नजर आई थीं। इस दौरान शाहरुख गौरी के अलावा हर कोई सुहाना की बात कर रहा था। शाहरुख और गौरी की बेटी सुहाना इस इवेंट पर सबसे ज्यादा नोटिस की गईं। शाहरुख ही नहीं गौरी की भी लवली गर्ल सुहाना को इस दौरान बहुत लोगों ने एप्रिशिएट किया।