भारतीय टीम के कोच वाले बयान पर शेन वॉर्न ने दी सफाई, मीडिया पर मढ़ा दोष
चैंपियंस ट्रोफी के बीच टीम इंडिया के नए कोच को लेकर लगातार अटकलों का दौर जारी है। ऐसे वक्त में शेन वॉर्न ने बीसीसीआई मेरा खर्च नहीं वहन कर सकती कहकर नए विवाद को जन्म दे दिया। अब अपने इसी बयान को लेकर पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर को सफाई देनी पड़ी है। वॉर्न ने सफाई देने के साथ इस पूरे विवाद के लिए मीडिया को खूब खरी-खोटी भी सुनाई।
वॉर्न ने अपनी सफाई में कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रहे थे जबकि मीडिया ने इसे बेवजह तूल दे दिया। इतना ही नहीं वॉर्न ने इस तरह की पत्रकारिता को बेहद निम्नस्तरीय भी बताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत के कोच बनने के बारे में: मैं लिफ्ट में था जब मुझसे यह सवाल पूछा गया। मैंने कह दिया कि भारत मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता। यह सिर्फ एक मजाक भर था!’