सेंसर बोर्ड ने ‘हसीना’ को दिया ये तोहफा

अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बनी ‘हसीना’ को बिना किसी विवाद के सेंसर बोर्ड से ग्रीन सिग्नल मिल गया है. फिल्म को केवल दो कट के साथ पास कर दिया गया है.
सेंसर बोर्ड के इस क्लियरेंस के बाद डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म में ‘चरस’ शब्द को म्यूट करने को कहा गया है. इसके अलावा दंगों के एक सीन में एक महिला के साथ हो रही ज्यादती के सीन में एक कट लगाने को कहा गया है.
फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है. इससे फिल्म से जुड़े सभी लोग काफी खुश हैं. बता दें कि इस फिल्म में श्रद्धा कपूर हसीना पार्कर के रोल में नजर आ रही हैं. करीब तीन बार तारीख टलने के बाद ये फिल्म फाइनली 22 सितंबर को रिलीज हो रही है.
इस फिल्म के बाद श्रद्धा प्रभास के साथ फिल्म साहो में नजर आने वाली हैं. इसके लिए उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है. हाल ही में वह फिल्म से जुड़ी कुछ रीडिंग्स के लिए प्रभास से मिलने पहुंची हुई थीं. दोनों की ये मुलाकात काफी अच्छी रही. श्रद्धा प्रभास के ‘जेंटलमैन बिहेवियर’ से काफी इंप्रेस्ड थीं.