भोपाल आए सिमी के सरगना सफदर नागौरी समेत 10 आतंकी, बढ़ाई सुरक्षा
इंदौर से रविवार को भोपाल शिफ्ट किए गए 10 आतंकियों के साथ अब राजधानी जेल में सिमी आतंकियों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। शिफ्ट हुए सभी आतंकियों को स्पेशल सेल में रखा गया है। इनकी निगरानी के लिए सेल के बाहर एक सीसीटीवी कैमरा और चार-एक की गार्ड तैनात कर दी गई है।
जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे ने बताया है कि सिमी एनकाउंटर से पहले भोपाल सेंट्रल जेल में सिमी आतंकियों की संख्या 29 थी, जिनमें आठ आतंकी जेल ब्रेक की घटना के बाद एनकाउंटर में मारे गए थे। फिर 21 आंतकी बचे थे। उसके बाद फरवरी में मुनरोज पहुंच गया, तो संख्या 22 हो गई थी।
26 मार्च 2008 को पुलिस ने अहमदाबाद में सीरियल बम ब्लास्ट के बाद सिमी के कई आतंकियों को पकड़ा गया था, जिसमें कुल 11 आतंकी पुलिस के हत्थे चढ़े थे।
इनके साथ सरगना सफदर नागौरी भी था। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को देश-विरोधी सामग्री और अन्य सामान मिला था। पुलिस ने सभी के खिलाफ देशद्रोह सहित विभिन्न संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया था। भोपाल जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे ने बताया कि सिमी सरगना सफदर नागौरी ने जेल में कुरान की किताब मांगी, जिसे उसके साथी आतंकियों को भी मुहैया करा दी गई है। उन्होंने रोजा भी रखा है।