खूब चढ़ा ‘बरेली की बर्फी’ का रंग, जानें कलेक्शन

आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सैनन की फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ ने दर्शकों को रोमांस और कॉमेडी का पाठ पढ़ाया। फिल्म को दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसा बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बयां कर रहे हैं। फिल्म ने अब तक 17.05 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
बुधवार की बात करें तो इस फिल्म ने 1.63 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। रिलीज के छठे दिन ऐसे कलेक्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अभी भी दर्शकों को ये फिल्म पसंद आ रही है। पहले दिन फिल्म ने 2.42 करोड़ रुपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था।
इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 2.95 करोड़ रुपए की कमाई की जो पहले दिन से भी ज्यादा थी। फिल्म की बढ़ती कमाई तीसरे दिन भी नहीं थमी और फिल्म ने तीसरे दिन सबसे ज्यादा 5.15 करोड़ की कमाई अपने नाम की।
बात करें चौथे दिन की तो, इस दिन फिल्म ने 1.90 करोड़ की कमाई की। पांचवे दिन एक बार फिर से फिल्म ने छलांग मारी और 2 करोड़ की कमाई कर डाली। कल इस फिल्म ने 1.63 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 17.05 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।