स्टेडियम के अंदर नेशनल लेवल रेसलर को गंवानी पड़ी जान, जानिए क्या है वजह

रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में मंगलवार को करंट लगने से एक 19 साल के पहलवान की मौत हो गई। स्टेडियम में मौजूद कुश्ती संघ के कार्यालय के अंदर और बाहर पानी भरे होने की वजह से करंट आ गया। इस करंट की चपेट में 19 साल के नेशनल लेवल के पहलवान विशाल कुमार आ गए और अस्पताल ले जाने के बाद उनकी मौत हो गई।
करंट की चपेट में आते ही विशाल तड़पते-तड़पते कुश्ती संघ के कार्यालय के अंदर ही गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें कुछ देर के बाद मृत घोषित कर दिया। दरअसल लगातार हो रही बारिश के चलते जयपाल सिंह स्टेडियम के अंदर और बाहर जलभराव हो गया था। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कहीं से तार कटी होने के चलते पानी में करंट आ गया और जब विशाल ने ऑफिस में प्रवेश किया तब वो करंट की चपेट में आ गए।
विशाल राष्ट्रीय स्तर के पहलवान थे। वह बीते दस साल से कुश्ती लड़ रहे थे और बीते साल सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में 74 किलोग्राम में ऑल इंडिया में चौथा स्थान प्राप्त किया था। स्टेट लेवल पर भी उन्होंने कई प्रतियोगिताएं जीती थी। झारखण्ड के खेल मंत्री अमर बावरी ने मामले के जांच के आदेश दिए है।
विशाल की मौत के बाद सदर अस्पताल से लेकर स्टेडियम तक खेल प्रेमियों की भीड़ लगी हुई थी। पोस्टमार्टम कराने के बाद विशाल का देर शाम हरमू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया।