ऑस्ट्रेलिया ने भारत को भेजा यूरेनियम, चीन-पाक के सीने पर लोटा सांप

श्रीलंका और भारत के बीच गॉल में चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने मैच पर मजबूती से पकड़ बना ली है। लंच तक का खेल समाप्त होने तक मेजबान तीन ने 8केट के नुकसान पर 289रन बनाए।
पहली पारी में मेहमान टीम के 600 रनों से मेहमान टीम अभी भी 300 से अधिक रन दूर है। इससे भी जरुरी चीज यह है कि उन्हें फॉलोओन बचाने के लिए 112 की और जरुरत है, जबकि 1 विकेट उनका शेष है। असेला गुनारत्ने अंगूठे की चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं इसलिए बल्लेबाजी के लिए नहीं आएंगे, ऐसे में भारतीय टीम को मेजबान टीम के एक बल्लेबाज को और आउट करना है। दिलरुवान परेरा 90 और लाहिरू कुमारा 2न बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले दिन की शुरुआत करते हुए पहले 50 मिनट से अधिक समय तक एंजेलो मैथ्यूज और परेरा ने भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं दिया। दोनों ने मैदान के बीच कुछ आकर्षक चौके और छक्के जड़े। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविन्द्र जडेजा को गेंदबाजी कर लगाया। मैथ्यूज जडेजा की गेंद को कवर्स के ऊपर से खेलने के प्रयास में कोहली को कैच थमाकर चले गए। उन्होंने 83 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है। मैथ्यूज और परेरा ने छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े।
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान रंगना हेराथ (9) कुछ ख़ास नहीं कर पाए और जडेजा की गेंद को रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में स्लिप में रहाणे के हाथों लपके गए, हालांकि हेराथ ने रिव्यू लिया था लेकिन रिप्ले में गेंद उनके ग्लव्स को छूकर जा रही थी। परेरा ने एक छोर पर टिके रहते हुए ताबड़तोड़ शॉट लगाए और भारतीय गेंदबाजों को दबाव में लाने के प्रयास किया और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। कोहली ने मैच में पहली बार हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी के लिए लगाया और दूसरी ही गेंद पर उन्होंने नुवान प्रदीप (10) को अपना पहला टेस्ट शिकार बनाया।