शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, निफ्टी 9600 के करीब खुला

नई दिल्लीः आज घरेलू स्टॉक मार्कीट की सुस्त शुरुआत हुई। सैंसेक्स 5 अंक गिरकर 31091 पर, जबकि निफ्टी 1 अंक की हल्की गिरावट के साथ 9616 के स्तर पर खुला। घरेलू स्तर पर आई.आई.पी., सी.पी.आई. के अच्छे आंकड़े से गिरावट के साथ खुले बाजार ने तेजी की पकड़ ली है। फिलहाल सैंसेक्स 67 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 31,163 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 19 अंक यानि 0.2 फीसदी तक बढ़कर 9,635 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.5 फीसदी बढ़ा है।