सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 9908 पर बंद, मिडकैप शेयरों में तेज गिरावट

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में कमजोरी और सेबी द्वारा 331 शेल कंपनियों का असर बुधवार को कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट पर देखा गया। कारोबार के दौरान चौतरफा बिकवाली से मार्केट लगातार तीसरे दिन कमजोर होकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 216 अंक गिरकर 31797 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 70 अंक गिरकर 9908 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 9900 के नीचे फिसल गया। निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा 3.94 फीसदी गिरावट फार्मा शेयरों में रही।
फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट
बुधवार के कारोबार में मिडकैप इंडेक्स में 2 फीसदी गिरावट दर्ज हुई। निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स लाल निशान में रहे। सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा इंडेक्स में 3.94 फीसदी रही। ऑटो इंडेक्स 1.73 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.35 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 039 फीसदी गिरकर बंद हुए। एफएमसीजी इंडेक्स 0.80 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.20 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.50 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.10 फीसदी गिरे। बैंक निफ्टी में 0.91 फीसदी गिरावट रही।
किन शेयरों में गिरावट, किनमें तेजी
आज के कारोबार में अरविंदो फार्मा, सन फार्मा, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, सिप्ला और बजाज ऑटो में गिरावट दर्ज हुई। वहीं, हिंडाल्को, एनटीपीसी, ओएनजीसी, वेदांता, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक 2 फीसदी तक बढ़ोत्तरी दर्ज हुई।
छोटे स्टॉक्स में तेज गिरावट
आज के कारोबार में छोटे स्टॉक्स में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1.3 फीसदी की गिरावट है। वहीं मिडकैप सेक्टर इंडेक्स में 1.7 फीसदी की गिरावट है। मिडकैप इंडेक्स में शामिल बर्जर पेंट्स में 4 फीसदी, टाटा कैमिकल्स 3.6 फीसदी, जीएमआर इंफ्रा 3.7 फीसदी गिरावट रही। स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल आरएसडब्लूएम में 10 फीसदी, एचडीआईएल 8.6 फीसदी, गैमन इंफ्रा में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है