विधायक से टीआई ने की अभद्रता, हवाई फायरिंग और फिर पथराव

चांदामेटा में जय भारत टॉकीज के पास रविवार को कुछ युवकों के बीच हुआ विवाद तनाव का कारण बन गया। स्थिति को ठीक से नहीं संभालने के कारण रविवार-सोमवार की दरमियानी रात हालात बिगड़ गए जहां आक्रोशित भीड़ ने थाना पर पथराव किया। वहीं पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को थाना परिसर से बाहर खदेड़ा। लोगों ने पुलिस द्वारा हवाई फायर करने की बात कही हंै। घटना की सूचना मिलने पर विधायक सोहन वाल्मिक थाना पहुंचे, जहां उनके और थाना प्रभारी के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
विधायक से अभद्रता एवं बहस की खबर बाहर आने के बाद माहौल फिर बिगडऩे लगा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आसपास का पुलिस बल पहुंच गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर माहौल को शांत कराया। चांदामेटा में इस तरह की घटनाएं पूर्व में हो चुकी है जब पुलिस पर दबाव बनाने के लिए भीड़ का उपयोग किया गया है।

विधायक सोहन वाल्मिक ने बताया कि पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की खबर के बाद वह थाना पहुंचे तो पुलिस बेहद आक्रामक नजर आई। थाना प्रभारी ने उनके साथ भी अभद्रता की। पथराव जैसा कोई मामला नहीं था, हवाई फायर किया गया जबकि इस सब की कोई आवश्यकता नहीं थी। पुलिस अपना पक्ष मजबूत करने के लिए पथराव जैसी बात कर रही है। पुलिस को संयम के साथ मामले को हैंडल करना था।