‘बाहुबली 2′ डायरेक्टर राजामौली से नाराज हुई तमन्ना भाटिया’बाहुबली 2′ डायरेक्टर राजामौली से नाराज हुई तमन्ना भाटिया’बाहुबली 2′ डायरेक्टर राजामौली से नाराज हुई तमन्ना भाटिया’बाहुबली 2’ डायरेक्टर राजामौली से नाराज हुई तमन्ना भाटिया
फिल्म ‘बाहुबली 2’ भारतीय सिनेमा की 1000 करोड़ रुपये की कमाई करनेवाली पहली फिल्म बन गई है. लेकिन फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही तमन्ना भाटिया फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली से नाराज हो गई हैं. जिन दर्शकों ने ‘बाहुबली 2’ देख लिया है वे जरूर सोच रहे होंगे कि फिल्म में तमन्ना का रोल बहुत कम है. हालांकि ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ में वे लीड रोल में थी, ऐसे में फिल्म के दूसरे हिस्से में उन्हें बहुत कम रोल दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजामौली ने फिल्म में तमन्ना के कई सीन्स काट दिये हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, तमन्ना इस बात से बिल्कुल खुश नहीं है. बताया जा रहा है कि राजामौली विजुअल इफेक्ट्स से ज्यादा खुश नहीं थे इसलिये उन्होंने कुछ सीन्स काट दिये और उन सीन्स के ज्यादातर हिस्से में तमन्ना भाटिया थी. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि तमन्ना ने अपने इस रोल के लिए घुड़सववारी और मार्शल आर्ट्स की भी ट्रेनिंग ली थी. तमन्ना को कहा भी गया था कि उनका रोल भी अहम है लेकिन फिल्म देखने के बाद उन्हें बुरा लगा.
1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेनेवाली पहली भारतीय फिल्म बनी ‘बाहुबली 2’
रिपोर्ट्स के अनुसार, राजामौली फिल्म की क्वालिटी को लेकर काफी सीरीयस रहते हैं इसलिए जब फिल्म की एडिटिंग का काम शुरू हुआ तब उन्होंने कई सीन्स हटा दिये, जिनमें कंप्यूटर ग्राफिक्स का काम अच्छा नहीं था. बदकिस्मती से उन सीन्स के ज्यादातर हिस्से में तमन्ना भाटिया थी.
इससे पहले भी खबरें थी कि फिल्म की एडिटिंग के समय सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. एडिटिंग रूम में राजामौली ने मोबाइल फोन पर बैन लगवा दिया था. राजामौली ने इस बात पर भी खासा ध्यान दिया था कि एडिटिंग के दौरान एडिट टीम के अलावा वहां पर और कोई भी न हो. यही नहीं एडिटिंग टीम पर सीसीटीवी के जरिए खासा नजर रखी जा रही थी और ऑफिस से निकलते वक्त एडिट टीम की अच्छी तरह से जांच की जा रही थी.