बीएसएनएल सैटेलाइट फोन सर्विस अगले दो साल में सभी के लिए होगी उपलब्ध
सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने पिछले हफ्ते ही इनमारसैट के जरिये सैटेलाइट फोन सर्विस शुरू की है। कंपनी इस सर्विस के विस्तार की तैयारी कर रही है। बीएसएनएल अगले दो सालों में इस सर्विस को सभी के लिए मुहैया कराएगी जिससे लोगों को मोबाइल सर्विस के डाउन होने की समस्या की परेशानी को झेलना नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि इस सर्विस कि लॉन्चिंग के समय कंपनी ने यह सर्विस केवल सरकारी एजेंसियों को देने की बात कही थी। फिलहाल टाटा कम्युनिकेशंस सरकारी एजेंसियों को सैटेलाइट फोन सर्विस प्रदान कर रही है।
14 सैटेलाइट कर रही हैं काम:
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने सैटेलाइट फोन सर्विस लॉन्च करते हुए कहा कि यह सेवा उन क्षेत्रों में मिलेगी जहां कोई नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। सैटेलाइट फोन सर्विस इनमारसैट के माध्यम से दी जाएगी। इनमारसैट में कुल 14 सैटेलाइट काम कर रहे हैं। प्राकृतिक आपदा प्रबंधन एजेंसियों, राज्य पुलिस, रेलवे, सीमा सुरक्षा बल और अन्य सरकारी एजेंसियों को यह सर्विस पहले चरण में दी जाएगी। बाद में यह सेवा आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जाएगी। खासकर इसका इस्तेमाल फ्लाइट और समुद्री जहाजों पर यात्रियों के लिए यह सेवा उपयोगी होगी। वहां सामान्य मोबाइल सेवा काम नहीं करती है।
वहीं, अभी हाल ही में कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार स्कीम पेश की थी। कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड की न्यूनतम स्पीड 4 एमबीपीएस कर दी है जिसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिए जाएंगे। यह सभी उन सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ दी जाएगी जिनकी कीमत 675 या उससे ज्यादा है। साथ ही यह स्कीम नए और पुराने दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस स्कीम को देशभर में पेश किया गया है। इस स्कीम के तहत, बीएसएनएल ने अपने मौजूदा प्लान्स की स्पीड को अपग्रेड कर दिया है। कंपनी ने स्पीड को 2 एमबीपीएस से बढ़ाकर 4 एमबीपीएस कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अलग-अलग डाटा प्लान्स की प्री FUP डाटा लिमिट भी बढ़ा दी है। इससे यूजर्स का ब्राउजिंग अनुभव दोगुना हो जाएगा।