ये हैं वो सितारे जो बॉलीवुड को बना रहे हैं ‘योगीवुड’

बॉलीवुड धीरे-धीरे ‘योगीवुड’ बनता जा रहा है, बॉलीवुड में योग करने वाले सितारों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐेसे हैं जिनके दिन की शुरुआत ही योग से होती है, ये सितारे जानते हैं कि योगा करने से होगा. इसलिए हम लेकर आए हैं उन स्टार्स की लिस्ट जिन्होंने योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लिया है.

शिल्पा शेट्टी
आप शिल्पा को बॉलीवुड की योग क्वीन भी कह सकते हैं. शिल्पा अपने लाजवाब फिगर का सारा श्रेय योग को ही देती हैं. उनके मुताबिक योग न सिर्फ उनको शारीरिक तौर पर फिट रखता है, बल्कि इससे उन्हें मानसिक शांति भी मिलती है. शिल्पा सिर्फ योग करती ही नहीं बल्कि सिखाती भी हैं. शिल्पा की कई योग सीडी बाज़ार में आ चुकी है. उनसे प्रेरणा लेकर आप भी योग कीजिए वर्ना शिल्पा दीदी फोन कर देंगी.