आपके पास भी है गाड़ी तो पढ़िए, 1 अप्रैल से बदल रहे हैं नियम

नई दिल्ली। अप्रैल की शुरुआत होते ही नए वित्त वर्ष की शुरुआत तो ही रही है, साथ ही कई नियमों में भी बदलाव हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ऑटोमोबाइल कंपनियों को तगड़ा झटका दिया है।

बीएस-3 मॉडल की गाड़ियां बैन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से 8 लाख वाहनों के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि भारत स्टैंटर्ड-3 (बीएस-3) की गाड़ियां अब नहीं बिकेंगी। अदालत के आदेश के बाद 1 अप्रैल से ये गाड़ियां नहीं बेची जा सकेंगे। 1 अप्रैल के बाद से सिर्फ बीएस-4 मॉडल के वाहन ही बनाए या बेचे जा सकेंगे। दिन में जलेगी टू-व्हीलर्स की लाइट सरकार का आदेश है कि 1 अप्रैल से बेचे जाने वाले वाहनों में ऑटोमेटिक हेडलैंप ऑन (AHO) फीचर होना अनिवार्य होगा। हालांकि, यह निर्देश पुराने वाहनों पर लागू नहीं होगा। केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद दुपहिये वाहन बनाने वाली कंपनियां इसके अनुरूप गाडियां बाजार में जारी करने की तैयारी कर रही हैं। इस नियम के मुताबिक मोटरसाइकिल में ऑन-ऑफ स्विच नहीं होगा। गाडी के इंजन स्टार्ट होने के साथ ही हेडलाइट जल जाएंगी। गाडी के इंजन बंद होने के बाद लाइट भी बंद हो जाएगी

आपको बता दें कि यूरोप, मलेशिया जैसे देशों में वर्ष 2003 से ही इस नीति को लागू किया गया है। इनमें केटीएम भी शामिल है। केटीएम ने हाल ही में अपनी 390 ड्यूक को लॉन्च किया है। ये भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें, 1 अप्रैल से बदल रहे हैं रेलवे के ये नियम ट्रिपल तलाक पर 11 मई से रोज सुनवाई, गर्मी की छुट्टियां छोड़ेगा सुप्रीम कोर्ट महिलाएं बेच रही हैं अपना दूध, बढ़ा विवाद एंटी रोमियो दल के दारोगा ने पार्क में लड़की से पकड़वाए कान, लाइन हाजिर Featured Posts थर्ड पार्टी व्हीकल इंश्योरेंस होगा महंगा 1 अप्रैल से थर्ड पार्टी व्हीकल इंश्योरेंस महंगा हो जाएगा। बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) की तरफ से सरकार को भेजे प्रस्ताव के मुताबिक थर्ड पार्टी बीमे के प्रीमियम को 50 फीसदी तक बढ़ा दिया जाएगा। आपको बताते चलें कि प्राधिकरण की तरफ से हर साल ही प्रीमियम के रेट में बदलाव किया जाता है। दरअसल, प्रीमियट का रेट क्लेम किए गए इंश्योरेंस और बीमा कंपनियों को हुए नुकसान को ध्यान में रखकर निर्धारित किया जाता है। वहीं दूसरी ओर, अब घायल होने या मौत होने की स्थिति में अपर लिमिट कैप का फायदा भी नहीं लिया जा सकेगा।

छोटी कारों यानी 1000 सीसी तक की गाड़ियों पर थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है, जो मौजूदा समय में 2055 रुपए सालाना है। प्रीमियम में बढ़ोत्तरी मध्यम श्रेणी की कारों (1000 सीसी- 1500 सीसी) और एसयूवी पर 50 फीसदी तक किए जाने का प्रस्ताव है। नए प्रस्ताव के अनुसार मध्यम श्रेणी की कारों के लिए प्रीमियम बढ़ाकर 3,355 रुपए तक देना चाहिए, जो मौजूदा समय में 2237 रुपए सालाना है। इसके अलावा इससे बड़ी कारों के प्रीमियम को मौजूदा के 6164 रुपए सालाना से बढ़ाकर 9246 रुपए सालाना कर देना चाहिए।