अगले 10 दिन में यह स्टार किड करेगा अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत

नई दिल्ली: बॉलीवुड में काफी समय से स्टार किड्स को लेकर बहुत सी खबरें सुर्खियां बनी रहती हैं और अब इसी लिस्ट में एक और नया नाम शामिल हो गया है. यह स्टार किड बहुत ही जल्द अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाला है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं इंडस्ट्री के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान की. बता दें कि जुनैद 10 दिन में अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले हैं. जुनैद अपनी एक्टिंग की शुरुआत किसी फिल्म या टीवी के प्रोग्राम से नहीं कर रहे बल्कि वह थिएटर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं.
थिएटर से करेंगे डेब्यू
जुनैद जल्द ही कासर थाकोरे पदमासी के एक प्ले से डेब्यू करेंगे. दरअसल, प्ले के डायरेक्टर कासर थाकोरे पदमासी ने इस प्ले के लिए ओपन ऑडिशन्स रखे गए थे और जुनैद को किसी से मेरा नंबर मिला. उन्होंने ने कहा, जुनैद ने उनको कहा कि वह ड्रामा स्कूल से हैं और उनके पास कई आइडिया्स भी हैं और वह काम करने के लिए जल्दी आने और देर तक सेट पर रुकने के लिए तैयार हैं.
एचआर कॉलेज से की है पढ़ाई
दरअसल, जुनैद ने मुंबई के एचआर कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की है. इसके बाद जुनैद ने अपनी आगे की पढ़ाई अमेरिका में तकी है. आपको बता दें कि जुनैद खान, आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्ता के बड़े बेटे हैं और इनकी एक बेटी भी है. आमिर ने रीना को तलाक देने के बाद किरण राव से शादी की थी और आमिर और किरण का भी एक बेटा है जिसका नाम आझाद है.