डेब्यू करने को तैयार हैं श्वेता तिवारी की 16 साल की बेटी, जानिए किस फिल्म में आएंगी नजर
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (36) हाल ही में मां बनी हैं और अपने दोनों बच्चों के साथ इन खूबसूरत दिनों को काफी एन्जॉय कर रही हैं. इसी बीच खबरें गर्म हैं कि श्वेता की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में दिए इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने कहा है कि उनकी बेटी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार है और कुछ प्रोजेक्टों पर बातचीत चल रही है. श्वेता ने न्यूज एजेंसी भाषा से कहा, “हां, पलक फिल्म डेब्यू करने जा रही है. दर्शील के साथ एक फिल्म के लिए भी उसकी बातचीत हो रही है. आधिकारिक बयान जल्द ही जारी किया जाएगा.”