दूल्हा बने छोटे पर्दे के फेवरेट पति ‘सूरज सा’ यानी अनस रशीद

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘दिया और बाती हम’ के सूरज सा यानी अनस रशीद ने शादी कर ली है. अब पर्दे पर हुई उनकी शादी की तरह उनकी असली शादी भी सुर्खियों में है. अनस के फैन्स में शादी की तस्वीरों को लेकर एक अलग ही क्रेज है.
यही वजह है कि ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बता दें कि अनस ने हिना इकबाल से शादी की है. अनस ने इस्लामिक रीति रिवाजों से हिना को अपनाया. ये शादी पंजाब के मलेरकोटा में हुई.
अपने इस खास मौके पर अनस क्रीम शेड की शेरवानी पहने दिखे. वहीं उनकी दुल्हन पिंक जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. छोटे पर्दे के हीरो अनस की लाइफ पार्टनल ग्लैमर इंडस्ट्री से नहीं हैं. वह पेशे से एचआर प्रोफेशनल हैं. फिलहाल चंडीगढ़ में रहने वालीं हिना जल्द मुंबई शिफ्ट हो जाएंगी, ताकि वहां दोनों साथ रह सकें.