हाई कोर्ट ने दिया 6 और विधानसभा क्षेत्रों के EVM सील करने का आदेश

देहरादून
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने राज्य के 6 और विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम सील करने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने कहा है कि 48 घंटे के भीतर सभी ईवीएम सील कर दिए जाएं। सभी राजनीतिक दलों से 6 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा गया है। EVM को लेकर हाई कोर्ट में शिकायत की गई थी।

नैनीताल हाई कोर्ट ने मसूरी, राजपुर, रायपुर, रानीपुर, हरिद्वार देहात और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम सील करने का आदेश दिया है। यह आदेश जस्टिस सर्वेश कुमार गुप्ता ने दिया। इससे पहले विकासनगर विधानसभा के सभी EVM सील करने का आदेश दिया गया था। कांग्रेस उम्मीदवार नवप्रभात की याचिका पर हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया था।