कार को बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री विश्नोई

मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अजय विश्नोई शुक्रवार को दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्रमांक सात पर एक तेज रफ्तार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। घटना में विश्नोई के साथ कार पर सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
एसडीओपी डीएल तिवारी ने बताया कि पूर्व मंत्री विश्नोई शुक्रवार को पोङा, लखनपुर और लमकना में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर खिन्नी जा रहे थे। गोसलपुर के समीप ग्राम कछपुरा पंचायत भवन के सामने जबलपुर ओर से आ रही निजी कंपनी की बस क्रमांक एमपी 20 पीबी 0807 के चालक ने विश्नोई की कार को टक्कर मार दी। टक्कर में कार को एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
READ ALSO :पार्टी नहीं दी तो SP की बेटी ने छात्र नेता की सरेआम करा दी पिटाई, फिर हुआ ये
चार लोगों को मामूली चोटें
कार में पूर्व मंत्री विश्नोई के साथ भाजपा नेता विनोद पटेल, कमलेश पटेल, शयाम सून्दर आदि भी बैठे हुए थे। चालक राजकुमार कार चला रहा था। घटना में विश्नोई को चोटें नहीं आ पायीं। वे बाल-बाल बच गए। अन्य सभी लोगों को मामूली चोटें आयी हैं। घटना की जानकारी लगते ही सिहोरा व गोसलपुर थाने से टीआई और पुलिस दल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने बस चालक सिहोरा निवासी कढ़ोरी लाल पटेल हिरासत में लेकर बस जप्त कर ली है। घायल लोगो को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ केंद्र गोसलपुर भेजा गया है।