स्टूडेंट्स के बीच वरुण और तापसी का मस्ती भरा अंदाज, यूं किया डांस

बॉलिवुड एक्टर वरुण धवन और तापसी पन्नू अपनी अगली फिल्म जुड़वा टू के प्रमोशन के लिए गुरुवार को जयपुर पहुंचे। वे यहां सबसे पहले एक निजी कॉलेज में पहुंचे। यहां उन्होंने स्टूडेंट्स के बीच पहुंचकर जमकर डांस किया। इस दौरान तापसी भी वरुण के साथ स्टेज पर पहुंचीं। यहां उन्होंने जुड़वा टू फिल्म के ‘चलती है क्या नौ से ग्यारा’ और ‘ऊंची है बिल्डिंग’ गाने पर डांस किया।
– कार्यक्रम के दौरान वरुण और तापसी ने स्टूडेंट्स से बात भी की।
– बता दें कि वरूण और तापसी ‘ऊंची है बिल्डिंग’ गाने लॉन्च करने जयपुर पहुंचे हैं। जो यहां जीटी (गौरव टॉवर) पर लॉन्च करेगें। फिल्म जितनी अनोखी है उतना ही अनोखा है इस गाने का लॉन्च।
– ऊंची है बिल्डिंग” को जीटी की छत पर लॉन्च करेंगे। ऐसा पहली दफ़ा होगा कि किसी गाने को इस तरह इमारत पर लॉच किया जा रहा है।
लंदन में फिल्मया गया है गाना
– इस पार्टी गीत में नए कलाकार मूल फिल्म के कलाकार सलमान खान, करिश्मा कपूर और रम्भा को अपने मस्ती भरे अंदाज़ में सम्मान पेश करते हुए नजर आएंगे।
– लंदन में फिल्माया गया गाना “ऊंची है बिल्डिंग” एक भव्य और आलीशान डांस नंबर है जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा।
– साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, डेविड धवन द्वारा निर्देशित, फिल्म जुड़ाव 2 को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और नाडियाडवाला ग्रैंड सन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
– फिल्म 29 सितंबर को नज़दीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी