Gf अनुष्का के साथ चल रही थी शूटिंग, पर यहां था विराट कोहली का ध्यान

क्रिकेट और बॉलीवुड का सबसे फेमस कपल एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार विराट कोहली की एक अदा ने उनके फैन्स को दीवाना बना दिया है। मंगलवार रात को सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हुई जिसमें अनुष्का और विराट एक एड शूट करते नजर आ रहे थे। पर मजेदार बात यह थी कि शूटिंग के दौरान विराट का ज्यादातर ध्यान खूबसूरत गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा पर था। लोगों ने कहा कहीं शादी तो नहीं कर रहे?

– मंगलवार रात को जब लहंगे में सजी अनुष्‍का और शेरवानी में विराट कोहली की फोटो सोशल मीडिया पर आई, तो फैन्स ने दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर सवाल करने शुरू कर दिए। कुछ ने कहा कि कहीं ये दोनों चुपके से शादी तो नहीं कर रहे हैं।
– हालांकि, एक बॉलीवुड पेज ने जानकारी दी कि ये फोटोज किसी शादी या फंक्‍शन के नहीं बल्कि विराट और अनुष्‍का शर्मा के एक और विज्ञापन की शूटिंग के हैं।

एड शूट से ही शुरू हुई थी लव स्टोरी
– 2013 में विराट-अनुष्का ने एक साथ एक शेम्पू का विज्ञापन एक साथ किया था। ऐसा माना जाता है कि दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत यहीं से हुई थी।