वोल्वो तैयार कर रही है पहली इलेक्ट्रिक कार, जाने कब तक आएगी मार्केट में

स्वीडिश ऑटो मेकर कंपनी वोल्वो लग्जरी और शानदार कारें तैयार करने के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। अब वोल्वो में इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में उतरने का मन बना रही है। हम यह बात आपको इसलिए बता रहेे है क्योकि शंघाई ऑटो शो 2017 में वोल्वो ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश करने की जानकारी साझा की। कंपनी ने कहा कि वह साल 2019 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च कर देगी।
कंपनी की ओर से बताया गया है कि इलेक्ट्रिक कार की मैन्युफैक्चरिंग चीन में की जाएगी और यहीं से दुनिया के अन्य देशों को इस कार को एक्सपोर्ट किया जाएगा। आपको बता दें किसी जमाने में फोर्ड के आधिपत्य वाली स्वीडिश कार कंपनी वोल्वो को साल 2010 में चीन की ऑटो कंपनी जीली ने अधिग्रहण कर लिया था। इसके बाद कंपनी ने सेकेंड जनरेशन एक्ससी90 का कायाकल्प किया था।
इस कार को वोल्वो के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (सीएमए) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेफटफार्म पर वोल्वो की दो नई 40 सीरीज कारों के कॉन्सेप्ट 40.1 (एक्ससी40) और 40.2 (एस40) तैयार किए गए है। इन्हें पिछले साल मई में दिखाया गया था। वोल्वो के मुताबिक कंपनी ने साल 2025 तक दुनियाभर में करीब दस लाख इलेक्ट्रिक कारें बेचेने का लक्ष्य रखा है। वोल्वो ने बताया कि वह स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर (एसपीए) प्लेटफार्म पर भी इलेक्ट्रिक कार तैयार करने पर काम रही है। इस प्लेटफार्म पर 90 सीरीज की एक्ससी90, एस90 और वी90 कारें तैयार की जा चुकी है।