कौन हिंदुस्तानी होगा, जिन्हें हमारी इन बेटियों पर नाज़ न हो’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आकाशवाणी से ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 35वें संस्करण के जरिए लोगों के साथ अपने विचार साझा किए।
मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो नौसेना में काम करने वाली 6 बेटियों से मिले। ये बेटियां छोटी सी नांव पर विश्व भ्रमण के लिए निकली हैं। उन्होंने कहा कि देशवासियों को अपनी बेटियों पर नाज करनी चाहिए और बेटियों का साहस देश के लिए मिसाल है। उन्होंने कहा कि कौन हिंदुस्तानी होगा, जिन्हें हमारी इन बेटियों पर नाज़ न हो! मैं इन बेटियों के जज़्बे को सलाम करता हू।
बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नौसेना की छह महिला अधिकारियों से मुलाकात की जो INSV तारिणी से पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाएंगी। मुलाकात के दौरान महिला नौसेना अधिकारियों के दल ने अपनी इस आगामी यात्रा के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने इस दल को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हम आपकी यात्रा की पूरी जानकारी रखेंगे। मोदी ने इस अभियान में शामिल सभी सदस्यों के साथ अपनी फोटोग्राफ भी पोस्ट की थी और हरेक सदस्य के बारे में ट्वीट भी किया था।