सर्कस में है दर्दनाक नौकरी, अब पीछा छुड़ाना चाहती है यह महिला

डोर्सेट। 22 साल की एक महिला में ऐसे एक्रोबेट टैलेंट है कि वह अपनी पूरा शरीर 2 फुट ऊंचे और 18 इंच व्यास के जार में बंद कर सकती है। स्टेफ मरक्यूरी पिछले पांच साल से डोर्सेट में सर्कस ऑफ हॉरर शो का हिस्सा रही है लेकिर अब यह जॉब छोड़ रही है। उसने अपने इस जॉब को छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा है कि लगातार दर्द, खरोंच की तकलीफ से वह थक चुकी है।

5 फिट 4 इंच लंबी स्टेफ ने 17 साल की उम्र में ज्वॉइन किया था। वे कहती हैं, ‘मैं बचपन से ही हमेशा फ्लेग्जिबल रही हूं और जिमनास्टिक और डांसिंग करती रही हूं लेकिन तब तक कभी महसूस नहीं हुआ कि जब तक कि दोस्तों ने इस बारे में मेरा ध्यान नहीं दिलवाया। मैं सर्कस ऑफ हॉरर देखा करती थी और इस बारे में बात करती थी। किस्मत ने मुझ उसका हिस्सा भी बनने का मौका दिया।’

उसके मुताबिक, ‘ट्रांसपरेंस प्लास्टिक जार एक एक्ट का हिस्सा है। मैं अपनी इस स्किल की हर जगह प्रैक्टिस करती थी जहां भी मुझे छोटी जगह मिले। लेकिन अब में खुद को कबर्ड और लॉन्ड्री में छुपाते-छुपाते थक गई हूं। जार में घुसते हुए मुझे मेरे पैरों हाथों में खरोंचे भी आती है। इससे बैकपेन भी होता है कि मैं अच्छे से वार्म अप भी नहीं कर पाती
वे कहती हैं, ‘मैंने एक बार ओपनिंग में परफॉर्म किया और जार में 20 मिनट तक रही। जब मैं निकली तो हालत अजीब थी। मैं एरियल एक्ट भी करती हूं और मैं अब इस पर फोकस करना चाहती हूं।’