एसिड अटैक पीड़िता से मिले योगी, 1 लाख का मुआवजा, फ्री इलाज

लखनऊ। केजीएमसी अस्पताल में सीएम योगी आदित्यनाथ एसिड अटैक पीड़िता से मिलने पहुंचे। उन्होंने एक लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। साथ ही, फ्री इलाज की बात कही।

एसिड अटैक पीड़िता से मिलने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ केजीएमसी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ रीता बहुगुणा जोशी व अन्य लोग भी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने पीड़िता का हाल जाना और एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने फ्री इलाज की भी बात कही। पीड़िता से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने कहा कि आरोपियों को बख्‍शा नहीं जाएगा। इस दौरान महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

बता दें कि बीते गुरुवार को कुछ लोगों ने इस लड़की को ट्रेन में जबरन तेजाब पिला दिया था, जिसके बाद उसे केजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लड़की रायबरेली अपने घर से लखनऊ जा रही थी। घटना के वक्त ट्रेन में अन्य यात्री भी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। लड़की की मदद उस वक्त हुई जब वो लखनऊ के के चारबाग रेलवे स्टेशन पर तड़पती हुई मिली। जीआरपी की उस पर नजर पड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

बता दें कि बीती 19 जनवरी को रायबरेली जिले से शिरोज हैंगआउट कैफ़े में एक धमकी भरा पत्र आया था, जिसमें कहा गया था कि अगर केस वापस नहीं लिया तो तेजाब से फिर हमला करेंगे। इस पर एसएसपी मंजिल सैनी और तत्कालीन डीएम सत्येन्द्र सिंह ने सुरक्षा का पीड़िता को आश्वासन दिया था, लेकिन धमकी के दो महीने बाद गुरुवार को पीड़िता पर हमला कर दिया गया। वो सुरक्षा का इंतजार करती रह गई।

पीड़िता के दर्द की कहानी सिर्फ इतनी ही नहीं है, उसके साथ 2008 में गैंगरेप किया गया था। इस हमले से पहले उसके ऊपर दो बार पहले भी तेजाब से हमला हो चुका है।