ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी लड़खड़ाई, सीरीज जीतने के लिए भारत को चाहिए 106 रन
धर्मशाला। भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी 137 रनों पर सिमट गया। भारत को जीत के लिए अब 106 रनों की दरकार है। चौथे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 56 रन जोड़े। आर. अश्विन ने हैंड्सकॉम्ब (18 रन) को अपना शिकार बनाया।
उसी के बाद 92 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी चलाई और शॉन मार्श (1 रन) को चेतेश्वर पुजारा ने लपक लिया। 106 के स्कोर पर मैक्सवेल 45 रन बना अश्विन का शिकार हुए। 121 के स्कोर पर कंगारुओं को 7वां झटका लगा। जडेजा ने पैट कमिंस (12 रन ) को लौटाया, रहाणे ने कैच पकड़ा।
इसी स्कोर पर स्टीव ओकीफे (0) को जडेजा ने पुजारा के हाथों कैच करा वापस भेजा। ऑस्ट्रेलिया को यह आठवां झटका लगा। उमेश यादव ने 122 के स्कोर पर कंगारुओं को 9वां झटका दिया. नाथन लियोन (0 ) को मुरली विजय ने लपका। 137 के स्कोर पर आखिरी झटका अश्विन ने दिया, जब हेजलवुड (0) एलबीडब्ल्यू हुए।