आष्टा दिन बुधवार 8 तारीख रात्रि 9:30 माननीय श्री मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रोड शो

आष्टा दिन बुधवार 8 तारीख रात्रि 9:30 माननीय श्री मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रोड शो एवं जनसभा सिविल अस्पताल खत्री मार्केट से होते हुए बुधवार बाजार एवं खंडेलवाल चौराहा से होते हुए और बड़े बाजार जनसभा को संबोधित करते हुए

देवासआष्टा लोकसभा प्रत्याशी श्री महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में माननीय मुख्यमंत्री विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर आष्टा भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय मंडल अध्यक्ष पंडित अतुल शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष श्री राय सिंह मेवाडा वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश पचौरी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री राम मंदिर का भी जिक्र करते हुए राम मंदिर बनने से हिंदू मुस्लिम सभी खुश हैं किसी को तकलीफ नहीं है बस तकलीफ है तो कांग्रेस वालों को है सभा अनिल धनगरपुरा पार्षद डॉक्टर लोकेंद्र पाल मनीष धनगर विनोद धनगर धनगर समाज की तरफ से श्री मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया

रिपोर्टर राजकुमार पाल आष्टा