सहारनपुर में ठेकेदार ने मजदूर के साथ की अभद्रता, विरोध करने पर छत से फेंका, गर्दन और दोनों टांग की हड्डियाँ टूटी!
गोरखपुर: जिला गोरखपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र की पीड़िता गुड़िया नाम की महिला ने एल्म कंपनी के ठेकेदार हाजिल शेख पर एक मजदूर को धक्का देकर छत से फेंकने का आरोप लगा है। मजदूर की गर्दन वह दोनों टांगों की हड्डियाँ टूट गई। महिला ने बताया यह घटना 23 जनवरी को 6 बजे की है…

