मोहन सरकार खरीदेगी करोड़ों का जेट प्लेन, पेपर लेस होगी विधानसभा, कैबिनेट में अब से थोड़ी ही देर में होगी चर्चा

भोपाल 10 जलाई।

प्रदेश की मोहन सरकार जल्द ही करोड़ों रुपए का जेट प्लेन खरीदने जा रही है। विधानसभा को पेपर लेस बनाने ई विधान भी मध्य प्रदेश मैं लागू किया जाएगा इसके घुमंतू एवं अर्ध घुमक्कड़ विभाग अपने बच्चोंके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तर्ज पर छात्रवृत्ति देगा। इन प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री मोहनयादव की अध्यक्षता में होनेजा रही कैबिनेट बैठक में निर्णयलिया जाएगा। और क्या-क्या होंगे फैसले पढ़िए।