जब करिश्मा के साथ रणवीर ने ‘सरकाई खटिया’!

अभिनेता रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने साथी कलाकारों को भी सोशल मीडिया के जरिए छेड़ते रहते हैं.
हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो डालते हुए करिश्मा कपूर और गोविंदा को टीज किया है और इस वीडियो में वो इस वेटरन जोड़ी के एक गाने ‘सरकाई लो खटिया’ पर कूदते नजर आ रहे हैं.
दरअसल 1994 में आई फिल्म ‘राजा बाबू’ में गोविंदा और करिश्मा इसी गीत पर नाचते नज़र आए थे और फिर रणवीर ने इस गाने की नकल की.
लेकिन फिर संयोग कुछ ऐसा बना कि रणवीर और करिश्मा की मुलाकात मुंबई के एयरपोर्ट पर हो गई और दोनों ने साथ में इस गाने पर डांस किया.
रणवीर सिंह ने साफ किया कि इससे पहले उनका इस गाने को गाने का कोई इरादा नहीं था और ये वीडियो उन्होंने ऐसे ही बना दिया था.
ये मात्र एक संयोग था कि उसी रात करिश्मा उन्हें एयरपोर्ट पर मिल गई और उन्होंने मिल कर इस गाने पर डांस किया.
वैसे रणवीर का वो ओरिजनल डांस आप यहां देख सकते हैं जिसमें वो गोविंदा और करिश्मा को टीज़ करते हुए अकेले ही खटिया सरका रहे हैं.