पहले ड्राफ्ट पर साइन करो, फिर जारी होगा अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए फंड : सीओए

भारतको इस सत्र में 23 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। इनमें 11 वनडे, 9 टी20 और तीन टेस्ट मैच शामिल हैं। जिन स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को इन मैचों का आयोजन करना है उनमें से कुछ ने फंड उपलब्ध नहीं होने के कारण इनके आयोजन में असमर्थता जताई है। इस पर प्रशासकों की समिति (सीओए) ने एक ड्राफ्ट तैयार कर सभी स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को भेजा है और इस पर हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए हैं।
हस्ताक्षर होने के बाद ही फंड जारी किया जाएगा। सीओए राज्य क्रिकेट एसोसिएशंस के विद्रोही रवैए को दबाव की रणनीति मान रहा है। सीओए ने साफ कर दिया है कि लोढ़ा समिति के सिफारिशें लागू नहीं करने की स्थिति में उन्हें बीसीसीआई से कोई भुगतान नहीं मिलेगा। मैच के दौरान जो भी सर्विस प्रोवाइडर होंगे उन्हें बीसीसीआई सीधे भुगतान करेगा और यह राशि संबंधित राज्य संघ के खाते से काट ली जाएगी।
प्रशासकों की समिति (सीओए) ने कहा कि अगर बीसीसीआई के नये संविधान को लागू किया जाता है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता वाली वित्त समिति का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। सीओए ने समिति के समन्वयक – बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी को कड़े शब्दों में लिखे पत्र में उप समिति की भूमिका और कार्यक्षेत्र के दायरे के बारे में जानकारी दी। सीओए ने समिति की अपनी भूमिका के बारे में पूछे गये सवालों के संबंध में 11 बिंदुओं का खंडन जारी किया। वित्त समिति ने सभी खिलाड़ियों की आर्थिक लाभ संबंधित नीतियों पर फैसला सुरक्षित रखा था।