करप्शन के मामले में कोर्ट में पेश हुए शरीफ, 2 अक्टूबर को तय होंगे आरोप

इस्लामाबाद.पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ करप्शन के मामले में अकाउंटेबिलिटी कोर्ट 2 अक्टूबर को आरोप तय करेगी। मामला पनामा पेपर लीक से सामने आए भ्रष्टाचार से जुड़ा है। लंदन से लौटे नवाज शरीफ मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने उनके बेटों और बेटी-दामाद के नाम नए सिरे से गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट पहुंचे नवाज 10 मिनट कोर्ट में रहे। बड़ी संख्या में समर्थक भी कोर्ट परिसर में जमा हो गए थे। नवाज ने जज को पत्नी की बीमारी का हवाला दिया, जिसके बाद उन्हें जाने की इजाजत दे दी गई। हालांकि, व्यक्तिगत पेशी से छूट को लेकर कोर्ट ने अगली पेशी पर फैसला देने की बात कही।
कोर्ट ने शरीफ के वकील से बेटी-दामाद मरियम-सफदर, बेटों हुसैन, हसन के बारे में पूछा, जिन्हें मंगलवार को ही पेश होना था। वकील ने उनकी मां कुलसुम शरीफ की बीमारी के कारण लंदन में होने की जानकारी दी। कोर्ट ने उन्हें 2 अक्टूबर को पेश होने को कहा है।