पीएससी मुख्य परीक्षा 2017 के परिणाम घोषित

इंदौर। जून में हुई लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा ली गई राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-लिखित 2017 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। 507 पदों के लिए हुई परीक्षा में 1528 परीक्षार्थी पास हुए हैं।
जिन पदों को परीक्षा के जरिए भरा जाना है, उनमें 237 पद सामान्य, अनुसूचित जाति के 88, अनुसूचित जनजाति के 111 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 71 पद शामिल हैं। यह परीक्षा प्रदेश के चार संभागीय मुख्यालयों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में 3 से 8 जून तक ली गई थी।
परीक्षा में पास होने वालों में सामान्य वर्ग के 713, अनुसूचित जाति के 266, अनुसूचित जनजाति के 333 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 216 परीक्षार्थी शामिल हैं।
इंटरव्यू के लिए फॉर्म पीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। परीक्षा नियंत्रक दिनेश जैन ने बताया कि इंटरव्यू के लिए परीक्षार्थी तमाम जरूरी दस्तावेज और कागजात के साथ अपने फॉर्म 28 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं।