INDvSL: श्रीलंका के भारत दौरे की हुई घोषणा, यहां खेला जायेगा पहला मैच

टीम इंडिया पिछले काफी समय से लय में चल रही है। श्रीलंका को टेस्ट, वनडे और टी-20 में हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया को भी वनडे सीरीज में 4-1 से हराया। भारतीय टीम इस साल काफी व्यस्त रही है। इसी सिलसिल में श्रीलंका के भारत दौरे की घोषणा हो गयी है।
कोलकाता का ईडन गार्डंस 16 नवंबर से शुरू हो रहे भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा, जो इस द्वीपीय देश का इस मैदान पर पहला पांच दिवसीय मुकाबला भी होगा। श्रीलंका के सात हफ्ते के भारत दौरे में तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 24 से 28 नवंबर तक नागपुर में खेला जायेगा, जबकि अंतिम टेस्ट दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में 2 से 6 दिसंबर तक होगा। तीन वनडे मैच धर्मशाला (10 दिसंबर), मोहाली (13 दिसंबर) और विशाखापत्तनम (17 दिसंबर) में होंगे। इस के बाद टी-20 सीरीज खेली जायेगी।