रॉयल प्रिंसेस’ सोहा अली खान का अपनी बेटी के साथ पहला जन्मदिन

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और पटौदी खानदान से संबंध रखने वाली सोहा, शर्मिला टेगौर और मंसूर अली खान पटौदी की छोटी बेटी हैं. सोहा का फिल्मी सफर 2004 में शाहिद कपूर की फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ से हुआ था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनके नाम ज्यादा हिट फिल्में नहीं हैं. हालांकि, वह फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से पहली बार लोगों की नजर में आईं थी. इस फिल्म में सोहा ने सोनिया नाम की लड़कि का किरदार निभाया था लेकिन फिल्म में उनकी एक्टिंग की सबने सराहना की थी.

बता दें इस फिल्म के लिए सोहा को आईफा और जीफा का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा वह बंगाली फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.

सोहा ने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने से पहले फोर्ड फाउंडेशन और सिटी बैंक में जॉब की है. सोहा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल से की.

इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई की. उनके पास लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अतंर्राष्ट्रीय संबंधों पर मास्टर डिग्री है. सोहा आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. कुणाल खेमू ने भी सोहा को बर्थडे विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर शेयर की है. हालांकि, इस तस्वीर में उनकी नन्ही परी नजर नहीं आ रही है.

बता दें सोहा ने बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से 2015 में शादी की थी और हाल ही में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू रखा है. यह पहली बार है जब वह अपनी बेटी के साथ जन्मदिन मना रही हैं. सोहा के लिए उनका यह जन्मदिन अब पहले से ज्यादा खास होने वाला है.