रायगढ़ में जंगली हाथियों ने कई घरों को तोड़ा, ग्रामीणों में भय

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों का उत्पात फिर बढ़ने लगा है। गुरुवार रात को यहां जिले के धर्मजयगढ़ इलाके के बोरो रेंज में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जंगली हाथियों ने यहां ग्रामीण इलाकों में प्रवेश किया और कई घरों को तहस-नहस कर दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक लोगों को जैसे ही हाथियों के आने की आहट हुई तो वे सभी जान बचाकर अपने घरों को छोड़कर भाग गए, लेकिन कुछ लोग अपने मवेशियों को नहीं छोड़ पाए। इस कारण यहां हाथियों ने एक मवेशी को भी कुचलकर मार डाला।

इस इलाके में हाथियों के बढ़ते उत्पात के कारण ग्रामीणों में दहशत बढ़ रही है। यहां ग्रामीण हाथी आ जाने के भय से रात में चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं और बारी-बारी से रतजगा करने को मजबूर हैं।