WWE: Hell in a Cell में नाकामुरा को हरा जिंदर महल ने किया खिताब का बचाव

नई दिल्ली। WWE स्मैकडाउन के चैंपियन जिंदर महल ने हैल इन ए सेल पीपीवी में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपने खिताब को बचा लिया है। हैल इन ए सेल में शिंस्के नाकामुरा और जिंदर महल का शानदार मैच हुआ। हमेशा की तरह सिंह ब्रदर्स ने दखल दिया लेकिन रेफरी ने उन्हें रिंग साइड से बैकस्टेज पर भेज दिया।

शिंस्के ने जिंदर महल पर वार भी किया लेकिन जिंदर ने हार नहीं मानी। जैसे ही मुकाबले में जिंदर को मौका मिला उन्होंने खल्लास मारकर मैच को जीत लिया।

सबसे पहले बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को जिंदर ने हराया और चैंपियनशिप पर कब्जा किया। उसके बाद उन्होंने मनी इन द बैंक में अपने खिताब को बचाया, फिर बैटलग्राउंड में खुद को साबित किया, जबकि समरस्लैम में शिंस्के नाकामुरा को पहली बार मात दी तो अब हैल इन सेल में फिर से नाकामुरा को हार का स्वाद चखाया।