राज्य सरकार ने शाह के बेटे की पवन चक्की को रतलाम में दी जमीन : अजय सिंह

भोपाल. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को पवन चक्की के लिए रतलाम में जमीन दी है। इस संबंध में सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने सीएम से मांग की है कि वे प्रदेश की जनता को हकीकत बताएं। सिंह ने कहा है कि जय शाह की स्टाक कंपनी द्वारा रतलाम में पवन ऊर्जा में 15 करोड़ का निवेश करने के बारे में जनहित में पूरी जानकारी दें।

– उन्होंने 2.1 मेगावाट की पवन चक्की लगाई है, जिसका उल्लेख ‘द वायर’ खुलासे में हुआ है।
– जिस कंपनी की पवन ऊर्जा में विशेषज्ञता ही नहीं है उसे रतलाम की बेशकीमती जमीन कैसे दे दी?
– सिंह ने पूछा कि प्रदेश का युवा उद्यमी रतलाम में निवेश क्यों नहीं कर सकता? इसका जवाब सीएम को देना चाहिए।