कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, दो जवान भी शहीद

जम्मू -कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिन क्षेत्र में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई. इसमें दो आतंवादी ढेर हो गए. वहीं, सेना के दो जवान भी शहीद हो गए.
एनकाउंटर की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं. इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहां और भी आतंकवादियों के होने की आशंका को देखते हुए सेना के जवान अलर्ट हैं.