मेस्सी की ऐतिहासिक हैट्रिक, अर्जेंटीना ने किया वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई
अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इक्वाडोर के खिलाफ हुए मुकाबले में स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी की हैट्रिक की बदौलत अर्जेंटीना ने 3-1 से मैच अपने नाम किया. अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप में स्थान पक्का कर लिया.
अर्जेंटीना की टूर्नामेंट में शुरुआत छठे पायदान से हुई थी. यहां टॉप चार टीमें ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करतीं जबकि पांचवीं को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ प्ले-ऑफ खेलना पड़ता. लेकिन इस जीत के साथ यह तो तय हो गया कि अर्जेंटीना तीसरे नंबर पर रहकर उरुग्वे, कोलंबिया और ब्राज़ील के साथ फीफा में अपनी जगह पक्की कर चुका है.
चिली टूर्नामेंट से बाहर हो गया है और अब पेरू को अगले महीने चिली की जगह प्ले-ऑफ में खेलना होगा.
ब्यूनस आयर्स में पेरू और अर्जेंटीना के बीच खेला गया वर्ल्ड कप क्वालीफायर 0-0 से ड्रॉ रहा था. दो बार की फीफा विश्व कप चैंपियन रह चुकी अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप में प्रवेश की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए इक्वाडोर के खिलाफ क्वालीफायर मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी थी.