पाक को 3-1 से पटखनी देकर भारत ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत

जा रही भारतीय हॉकी टीम ने शानदार जीत का तोहफा दिया।
इस मैच में भारत ने 14 साल बाद एशिया कप में पाकिस्तान को शिकस्त दी। भारत ने ये मुकाबला 3-1 से जीता।
इसके साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में अपनी जीत की हैटट्रिक पूरी की। इससे पहले उसने जापान पर 5-1 से और मेजबान बांग्लादेश पर 7-0 से आसान जीत दर्ज की थी।
भारत की ओर से चिंग्लेनसेना सिंह ने 17 वें मिनट में, रमनदीप सिंह ने 43 वें मिनट में और हरमनप्रीत सिंह ने 45 वें मिनट में गोल दागे। पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल अली शान ने 49वें मिनट में किया।
अंतिम क्वार्टर को छोड़कर भारत ने लगभग पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। अंतिम क्वार्टर से पहले पाकिस्तान की टीम 0-3 से पिछड़ रही थी और इस दौरान उसके लिए भारत के डिफेंस को तोड़ना मुश्किल चुनौती बना हुआ था। आखिर में भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ी।
भारतीय हॉकी टीम का हाल के कुछ समय में पाकिस्तान पर दबदबा रहा है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान पर इसी साल लंदन में हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में लगातार दो जीत दर्ज की थीं।
इस जीत के साथ भारत ने पूल-ए में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया। उसने तीन मैचों में तीन जीत दर्ज करते हुए नौ अंक हासिल किए। वहीं, पाकिस्तान चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
हालांकि, भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही टूर्नामेंट के दूसरे दौर राउंड रोबिन सुपर-4 चरण में अपनी-अपनी जगह सुनिश्चित की।
चिंग्लेनसेना ने की शुरुआत –
भारतीय टीम दूसरे क्वार्टर में पहले से ज्यादा मजबूत नजर आई। 17वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने चिंग्लेनसेना को पास दिया, जिसे उन्होंने गोल में बदलकर भारतीय टीम को बढ़त दिलाई। तीन मिनट बाद गुरजंट सिंह का दायें ओर से रिवर्स हिट लक्ष्य से कुछ दूर रह गया।
पाकिस्तान को एक ओर पेनल्टी कॉर्नर हासिल हुआ, लेकिन भारत के युवा गोलकीपर सूरज करकेरा ने मुहम्मद अतीक के शॉट पर बेहतरीन बचाव कर पाकिस्तान से यह मौका भी छीन लिया। हाफ टाइम तक भारत के पास 1-0 की बढ़त थी।
करकेरा की जगह चिकते-
दूसरे हाफ में भारत ने करकेरा की जगह आकाश चिकते को गोलकीपर के रूप में उतारा। इस युवा गोलकीपर ने भी 40वें मिनट में बेहतरीन बचाव करते हुए पाकिस्तान को बराबरी हासिल करने से रोक दिया। जल्द ही भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वरुण कुमार उसे गोल में नहीं बदल सके।
भारत के स्ट्राइकर आकाशदीप और गुरजंट लगातार हमला बोल रहे थे। दोनों ने बेहतरीन तालमेल के जरिये गोल करने का मौका तलाश रहे थे। एक समय वह गोल करने के काफी करीब पहुंच गए थे, लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो सके।
दो मिनट में दो गोल-
पाकिस्तान का तीसरा पेनल्टी कॉर्नर भी बेकार गया, जिसके बाद 44वें मिनट में हरमनप्रीत ने लंबी दूरी से पास दिया, जिस पर रमनदीप ने कोई चूक नहीं करते हुए भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी। अगले ही मिनट में भारत को उसका दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल हुआ। हरमनप्रीत ने इस पर गोल दागकर भारत को 3-0 से आगे कर दिया।
पाक ने खोला खाता –
चौथे और अंतिम क्वार्टर में पाकिस्तान की टीम बेहतर नजर आ रही थी। इस दौरान 49वें मिनट में शान ने गोल दागकर पाकिस्तान का खाता खोला। जल्द ही पाकिस्तान को चौथा पेनल्टी कॉर्नर मिला। चिकते ने एक बार फिर इस पर बेहतरीन बचाव किया और टीम की जीत तय कर दी।