अक्षय कुमार ने तंबाकू ब्रांड से जुड़े उत्पाद के ऐड से खुद को किया अलग
नई दिल्ली : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सार्वजनिक तौर पर अपने फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने यह माफी तंबाकू से जुड़े ब्रांड विमल इलाइची का विज्ञापन करने के लिए मांगी है। साथ ही अक्षय कुमार ने ऐलान किया है कि वह इस ब्रांड से खुद को अलग कर रहे हैं और इससे कमाए पैसों को वह दान करेंगे। हाल ही में अभिनेता को तंबाकू के ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए ट्रोल किया जा रहा था।
इतना ही नहीं अक्षय कुमार की सीबीएफसी के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने भी आलोचना की थी। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस से माफी मांगते हुए विमल इलाइची के ब्रांड से खुद को अलग कर लिया है। जिसके बाद से अक्षय कुमार के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। Saurabh Kadam नाम के यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘अपनी गलती को स्वीकार करने और आगे बढ़ने में कोई शर्म की बात नहीं है। बहुत खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया।’
अपने ट्वीट में अक्षय कुमार को ‘सच्चा हीरो’ बताया है। इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर अक्षय कुमार के विमल इलाइची का विज्ञापन न करने की घोषणा पर उनकी तारीफ की है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने विमल ब्रांड का प्रचार करने के लिए अपने फैंस से माफी मांगते हुए ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है, जबकि मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करूंगा।
अभिनेता ने आगे लिखा, ‘मैं विमल इलायची के साथ अपने जुड़ाव को लेकर आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। साथ ही मैंने फैसला किया है कि विज्ञापन के लिए ली गई एड फीस को दान करूंगा।’ इसके साथ ही अक्षय कुमार ने विज्ञापन के ऑन एयर रहने को लेकर सफाई देते हुए कहा, ‘विमल इलायची के साथ मेरी बाध्यकारी अनुबंध की कानूनी अवधि तक विज्ञापन का प्रसारण ब्रांड जारी रख सकता है। मैं आश्वासन देते हुए कहा कि मैं अपने भविष्य के फैसलों को बहुत सोच समझकर लूंगा।’