मार्केट ऑल टाइम हाई पर हुआ बंद, निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

मुम्बई । भारतीय अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए मोदी सरकार की तरफ से की गई घोषणाओं का असर गुरुवार को भी रहा. गुरुवार को रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत करने के बाद मार्केट बंद भी ऑलटाइम हाई पर हुआ.

निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

निफ्टी ने जहां पहली बार 10300 का आंकड़ा पार किया. वहीं, सेंसेक्स भी 33000 के पार बना रहा. निफ्टी जहां 10337.75 के स्तर पर रहा. सेंसेक्स 33180 के स्तर पर बंद हुआ.

निफ्टी पर ये शेयर रहे परफॉर्मर

निफ्टी पर बीपीसीएल, आईओसी और हिंडाल्को के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे. वहीं, सेंसेक्स पर मेटल शेयरों में उछाल देखने को मिला.

मोदी सरकार का प्लान आज भी असरदार

मोदी सरकार की तरफ से इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए लाए गए प्लान का असर गुरुवार को भी रहा. गुरुवार को भी सेंसेक्स ऑलटाइम हाई पर रहा. निफ्टी भी 10300 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

इस फैसले का रहा असर

केंद्र सरकार ने बैंकिंग सेक्‍टर को बूस्‍ट देने के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये के रिकैपिटलाइजेशन (पूर्नपूंजीकरण) लोन को मंजूरी दी है. इस खबर से बैंकिंग शेयरों ने बुधवार को बेहतर प्रदर्शन किया. बंद होने तक एसबीआई, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे.