फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें बढ़ी हुई कीमत

महंगाई की मार एक बार फिर किचन पर पड़ी है. आगामी मार्च महीने तक सिलेंडर पर सब्सिडी बिल्कुल खत्म करने के क्रम में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 93 रुपए बढ़ गई है. दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 742 रुपए हो गई है. नई कीमतें एक नवंबर से लागू हो गई.
सब्सिडी वाला सिलेंडर भी हुआ महंगा
> सब्सिडी वाले सिलेंडर के कीमतों में चार रुपए 56 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.
> 14 किलो के सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर अब 495.69 रुपए का मिलेगा.
> इसके अलावा कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1310.50 रुपए होगी.
आम आदमी पर बढ़ेगा महंगाई का बोझ
> सिलेंडरों की इन बढ़ी हुई कीमतों से मध्यम वर्गीय परिवारों के किचन एक बार फिर प्रभावित होंगे.
> इससे पहले बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में हर महीने के हिसाब से 4 रुपए की बढ़ोतरी की जा रही थी.
मार्च तक हर महीने बढ़ेंगे दाम
केंद्र सरकार ने हाल में सरकारी तेल कंपनियों से सब्सिडाइज्ड कुकिंग गैस (सब्सिडी पर मिलने वाली LPG) की कीमतें हर महीने प्रति सिलेंडर 4 रुपये बढ़ाने को कहा है. ऑयल मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि इस कवायद का मकसद अगले साल मार्च तक पूरी सब्सिडी को खत्म करना है.