उम्र से नहीं पड़ता फर्क..20..30..40..हर उम्र में दी सबको मात..कोई नहीं टक्कर में

ऐश्वर्या राय..ऐसी शख्स जिनका नाम खूबसूरती का पर्याय बन गया है। उनका नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में जो शब्द आता है वो है खूबसूरती। हमेशा सबकी फेवरिट रही ऐश्वर्या राय आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रही हैं। पूरी दुनिया भर के फैन्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
ऐश्वर्या राय ने प्रेग्नेंसी के बाद लगभग 5 सालों का ब्रेक लिया और इसके बाद वो 3 फिल्में जज्बा, सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल में नजर आई हैं। ऐ दिल है मुश्किल में भी उनका एक्सटेंडेड कैमियो था। लेकिन खास बात ये है कि इतना लंबा ब्रेक लेने के बाद भी वो हमेशा सुर्खियों में रहीं।

ऐश्वर्या राय आज से नहीं हमेशा से इतनी ही खूबसूरत रही हैं। चाहे वो किसी इवेंट में नजर आए या किसी फंक्शन में वो जब भी नजर आ जाती हैं छा जाती हैं।आज जन्मदिन के मौके पर देखिए ऐश्वर्या राय कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें जिन्हें आप बस देखते ही रह जाएंगे।
खूबसूरती

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय
इस तस्वीर को देखकर कोई भी कहेगा कि ऐश्वर्या खूबसूरती का पर्यावाची शब्द क्यों बन गई हैं।
सिंपल और खूबसूरत

सिंपल और खूबसूरत
ऐश्वर्या राय कुछ करें या ना करें वो सिंपल अंदाज में भी बेहद अच्छी लगती हैं।
उन दिनों में..

उन दिनों में..
ऐश्वर्या राय की यह तस्वीर देखने के बाद क्या आप मानेंगे कि इससे अधिक खूबसूरत शख्स आपने कभी देखा है।
ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय की फैन्स के साथ एक और तस्वीर जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
प्रेग्नेंसी के बाद

प्रेग्नेंसी के बाद
ऐश्वर्या राय शादी के बाद काफी बदलीं और प्रेग्नेंसी के बाद तो बहुत ज्यादा लेकिन खूबसूरती उनकी बढ़ते गई।ग्लैमरस अंदाज में भी ऐश उतनी ही खूबसूरत लगती हैं।

सफेद रंग ऐश्वर्या राय के उपर वैसे भी काफी अच्छा लगता है। वो कई मौकों पर सफेद ड्रेस में दिख चुकी हैं खासकर साड़ी।
जया बच्चन के साथ

जया बच्चन के साथ
कहने की जरूरत नहीं है कि जया बच्चन के साथ इस तस्वीर में दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रही हैं।